Hindigyankosh
2 min readAug 5, 2021

--

Pinaka Rocket System की खासियत

Pinaka Rocket -
यह एक स्वदेशी रॉकेट सिस्टम है जिसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है इसका नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है! Hindigyankosh
1980 के दशक में इसका निर्माण शुरू किया गया 1990 में पिनाका मार्क 1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया 1999 में कारगिल युद्ध में पहली बार इसका प्रयोग किया गया!

पिनाका के तीन वर्जन है,
(1) पिनाका मार्क 1 जिसकी रेंज 40 किलोमीटर तक है!
(2) पिनाका मार्क 2 जिसकी रेंज 75 किलोमीटर तक है!
(3) पिनाका मार्क 3 जिसकी रेंज 120 किलोमीटर तक है!

Pinaka Rocket System की खासियत -
पिनाका मार्क-1,44 सेकंड में 12 रॉकेट को फायर कर सकता है!
पिनाका सिस्टम की एक बैटरी में 6 लॉन्च व्हीकल, एक कमांड पोस्ट, लोडर सिस्टम, रडार आदि लगे होते है!
पिनाका मार्क 2 वर्जन को नेविगेशन कंट्रोल एवं गाइडेंस सिस्टम के साथ इंटीग्रेट करके मिसाइल सिस्टम के रूप में मोडिफाई किया गया है जिससे इसका निशाना सटीक हुआ तथा रेंज में भी बढ़ोतरी हुई है
इस मिसाइल के नेवीगेशन सिस्टम को इंडियन रीजनल नेवीगेशन सैटलाइट सिस्टम से लिंक किया गया है!
इसको पाकिस्तानी और चीनी सीमा पर तैनात किया जाएगा, इसका विकास मुख्यतया अक्साई चीन क्षेत्र के लिए किया गया है!
पिनाका की 6 रेजीमेंट को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा!
इसमें electro-optical ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ है!
इसमें मिसाइल को छोड़ने के बाद भी दिशा में परिवर्तन किया जा सकता है!
इसके लांचर की लंबाई 16.3 फीट से लेकर 23.7 फीट तक है!
पिनाका मार्क-3, 44 सेकंड में 72 राॅकेट फायर कर सकता हैं, इसकी रफ्तार 5457.70 KM/H है!
इसमें 214 केलीवर तक की गन लगी हुई है,

इन्हें भी पढ़ें -

--

--